Location: Garhwa
गढ़वा :रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास, अग्रवाल परिवार द्वारा लगातार 59वें सप्ताह भोजन वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान 200 लोगों को महाप्रसाद वितरित किया गया। परिवार के सदस्य हर्ष अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें बहुत संतुष्टि मिलती है, क्योंकि इससे जरूरतमंदों की मदद होती है। वे अपने खास अवसरों पर भी इस प्रकार के आयोजन करते हैं। इस मौके पर पुरुषोत्तम अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, विनय कश्यप और तेजस्व अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।