
Location: Garhwa
गढ़वा:अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) के अंतर्गत गढ़वा स्थित जीएन कॉन्वेंट स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव एवं नियंत्रण को लेकर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मंटु सिंह व उनकी टीम ने छात्रों को आपात स्थिति में आग से बचने और दूसरों की सहायता करने के गुर सिखाए।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक द्वारा अग्निशमन विभाग को शुभकामनाएं देकर की गई। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही आग जैसी आपदाओं से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। अग्निशमन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सजग और जागरूक बनाना है।
अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी के इस शुष्क मौसम में लकड़ी, पुआल, पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस जैसे ज्वलनशील पदार्थों से आग लगने की घटनाएं आम हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया और अग्निशमन यंत्रों का सही इस्तेमाल बेहद आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की आग और उनके लिए उपयुक्त अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम का संचालन उप-प्राचार्य बी.के. ठाकुर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कृष्ण कुमार ने दिया। कक्षा पाँचवीं से ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर शिक्षक संतोष प्रसाद, बीरेंद्र गुप्ता, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विकास कुमार समेत अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल छात्र बल्कि पूरा समाज आपदा प्रबंधन के प्रति सजग होता है और जीवन रक्षा के लिए तैयार रहता है।
