
Location: विशुनपुरा
विसुनपुरा
विसुनपुरा प्रखंड मे हज़रत पैग़म्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को जश्मे ईद मिलाद उन नबी का जुलुस अक़ीदत व पुरे यहतराम के साथ निकाला गया.
ईस दौरान मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर छेत्र में अमन चैन की दुआ मांगी गई.
अस्लाहुल कमिटी मधुरी तथा अंजुमन कमिटी पतागड़ा के द्वारा डीजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया.
यह जुलुस मधुरी तथा पतागड़ा से होकर नगर उंटारी – रमुना – विशुनपुरा मुख्य मार्ग से होते हुए विशुनपुरा के गाँधी चौक, अप्पर बजार चौक से होकर संध्या मोड़ इस्थित रानी बगीचा जाकर समाप्त हुआ.
मधुरी के पूर्व सदर मोवीन अंसारी ने कहा की आज मोहम्मद साहब का जन्मदिन है.
यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है. जिसे मिलाद उन नबी का सबसे बड़ा जश्न माना जाता है.
जुलुस मे अस्लाहु कमिटी मधुरी के सदाम अंसारी, तकरीम अंसारी, असरफ अंसारी, परवेज अंसारी, तोफीक अंसारी, सवीर अंसारी
वही अंजुमन कमिटी पतागड़ा के उलफट अंसारी, रेयासुदिन अंसारी, एकरार हुसैन, नसमुदिन अंसारी, गफुर अंसारी, अयूब अंसारी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.