विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति वैज्ञानिक अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेनी चाहिए : भानु प्रताप शाही

Location: सगमा

सगमा
विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति मशहूर वैज्ञानिक अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेनी चाहिए ।उन्होंने घर के विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने परिश्रम के बल पर भारत को परमाणु संपन्न बनाने में अहम योगदान किया है । उक्त बाते विधायक भानु प्रताप शाही ने प्रखण्ड के सगमा स्थित रुद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय में विधायक मद से निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में कहा ।उद्घाटन समारोह में विधायक को पहुंचते ही स्कूली छात्राओं द्वारा फूल बर्षाकर स्वागत किया तत्पाशत छात्राओं ने स्वागत गान के साथ समारोह की शुरुआत की गई ।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के पार्टी आभार वयक्त करते हुए कहा की बच्चे देश के भविष्य है मगर जिसने इस विद्यालय का निर्माण कराया उसी की उदाशीनता के कारण इस विद्यालय का विकास भी अवरुद्ध किया गया है उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अनंत प्रताप देव पर करारा प्रहार करते हुए कहा की इस परिवार के लोग दो बार विधायक बने है मगर अपने बाबा के नाम पर बने इस विद्या के मंदिर को भी नहीं बक्सा रुद्र प्रताप देव के छोटे नाती जब विधायक थे तो इस विद्यालय के लिए अपने मद से कोई काम नहीं किया किसी तरह उन्होंने इस विद्यालय में भैया रुद्र प्रताप देव की प्रतिमा के लिए पांच लाख रुपया दिया जिसे लेकर विद्यालय परिवार के द्वारा प्रतिमा लगाने के लिए चबूतरा का निर्माण किया गया मगर अपने बाबा का नालायक नाती ने इस पैसा से प्रतिमा न लगाकर उस पैसा को भी खा गया अभी तक जाने ऐसा नालायक नाती नहीं देखा था आज भैया रुद्र प्रताप देव स्वर्ग अपने नाती के इस कारनामे पर आशु बहा रहे होंगे ।
आज विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की सगमा प्रखण्ड का निर्माण मेरे द्वारा किया गया है इसको सजाने संवारने का काम भी मेरा है जिसे मैं आप सबों के सहयोग से सिद्दत्त के साथ करने में लगा हूं ।
उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करने के साथ स्कूली छात्रों से अपील करते हुए कहा की गरीबी पढ़ाई में बाधक कभी नहीं है आपके अंदर जज्बा के साथ जुनून हो तो आपको आई ए एस आई पी एस बनाने से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा की अब्दुल कलाम साहब के पिता समुद्र में मछली मारने का काम करते थे मगर अब्दुल कलाम साहब ने मछली मारने वाले पिता के संतान होते हुए भी अपने मेहनत के बल पर भारत के परमाणु बम का जनक के नाम से जाना जाता है वे बाद में देस के सबसे ऊंचे राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया ।
समारोह के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा दिए गए मांग पत्र को देखते हुए उक्त विद्यालय में चाहर दिवारी के साथ खेल मैदान निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा किया ।
कभी च्छत्रो की मांग पर विद्यालय में पंखा तथा डेस्क के लिए अलग से दो लाख रुपए देने की घोषणा किया ।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करने वालो में मुख्यरूप से भगत दयानंद यादव राजेश जयसवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मानस प्रवक्ता रामेंद्र मिश्रा अप प्रमुख संजय यादव शिक्षक देवराज मिश्रा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव का नाम सामिल है जबकि उपस्थित मुख्य लोगो में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धनंजय यादव धर्मेंद्र यादव रविरंजन यादव सखीचंद प्रजापति अजय यादव राजा यादव निर्जाय बैठा दिनेश ठाकुर रविरंजन यादव का नाम सामिल है धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार यादव ने किया संचालन विद्यालय के शिक्षक सुलतान अंसारी के द्वारा किया गया ।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Shreekant Choubey

    Location: Sagma Shreekant Choubey is reporter at आपकी खबर News from Sagma

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    रमना में हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन, अब हड्डी और स्त्री रोग का मिलेगा स्थानीय इलाज

    रमना में हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन, अब हड्डी और स्त्री रोग का मिलेगा स्थानीय इलाज

    रांची-वाराणसी फोरलेन परियोजना: पर्यावरण संरक्षण के तहत 700 से अधिक पेड़ किए जाएंगे स्थानांतरित

    रांची-वाराणसी फोरलेन परियोजना: पर्यावरण संरक्षण के तहत 700 से अधिक पेड़ किए जाएंगे स्थानांतरित

    प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में सीआरसी रणपुरा अव्वल, बसंती देवी को मिला प्रथम स्थान

    प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में सीआरसी रणपुरा अव्वल, बसंती देवी को मिला प्रथम स्थान

    मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता: किसानों की रैयती भूमि पर जबरन निर्माण का आरोप

    सत्संग उपासना केंद्र में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

    सत्संग उपासना केंद्र में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

    भूमि विवाद में मारपीट, पिता-पुत्री घायल; एक को गढ़वा रेफर

    error: Content is protected !!