Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के खिलाफ टाउन हॉल मैदान से रंका मोड़ तक शव यात्रा निकालते हुए पुतला दहन कर विरोध जताया। झामुमो नेताओं ने विधायक पर विधानसभा में “निर्लजता और झूठ” फैलाने का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने कहा कि सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पंचायत प्रतिनिधि के परिवार के प्रति असंवेदनशील बयान देकर पूरे समाज और गढ़वा की जनता का अपमान किया है।
झामुमो ने चेतावनी दी कि इस तरह के भ्रामक बयान जारी रहे तो तिवारी का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही, विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने और विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की गई।
विरोध प्रदर्शन में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिला सचिव मनोज ठाकुर, और अन्य प्रमुख नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।