Location: Bhavnathpur
विसुनपुरा
गुरुवार को विसुनपुरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में वीडियो सह अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने उपस्थिति कर्मियों तथा राजनितिक दलों के साथ बैठक कर आगामी 13 नवंबर को पहले चरण का हो रहे विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वही उन्होंने सभी राजनितिक दलों को आदर्श अचार संहिता पालन करने तथा बिना आदेश लगाए गए बैनर पोस्टर को हर हाल मे हटाने निर्देश दिया.
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मतदाताओं के बिच जागरूकता अभियान चलाकर हर हाल में मत प्रतिशत बढ़ाना हम लोगों का लक्ष्य हैं.
जिसमे हम सभी को मिलकर काम करना होगा.
वही चुनाव से पहले प्रखंड में बनाए गए 32 बूथों का निरक्षण कर हर संभव शुविधा बहाल करने कि बात कही.
बैठम मे कांग्रेस पार्टी से शैलेन्द्र प्रताप देव, भा ज पा से अजय पाल, अशोक पासवान, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के भर्दुल चंद्रवंशी, धर्मेंद्र सिंह, मानिक सिंह, संजय चंद्रवंशी, बहुजन समाज पार्टी के दायाशंकर गुप्ता, सुदामा राम सहित प्रखंड सह अंचलकर्मी उपस्थिति थे.