विधानसभा चुनाव 2024: भाजपा की रायशुमारी में सत्येंद्र तिवारी और भानु प्रताप शाही का पलड़ा भारी, दोनों नेता बने पहली पसंद

Location: Garhwa

गढवाः जिला मुख्यालय गढ़वा से जुड़े विधानसभा क्षेत्र गढ़वा में भले ही 2019 का चुनाव हारकर भाजपा बेदखल हो चुकी है परंतु इस चुनाव क्षेत्र से किस्मत अजमाने की भाजपा नेताओं के बीच होड सी मची है. इसका नजारा बुधवार को भाजपा कार्यालय में प्रदेश नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों की राय सुमारी के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक राकेश भास्कर तथा सुनील साहू के समक्ष देखने को मिला.

रायसुमारी को लेकर दिनभर हलचल मची रही रायसुमारी के लिए कार्यकर्ताओं को उनके पसंद के उम्मीदवारों द्वारा आवागमन के साथ खातिरदारी की भी विशेष व्यवस्था की गई थी पर खबर है कि जब रायसुमारी का चांस आया तो अधिकांश कार्यकर्ताओं ने गुटबाजी खेमे बंदी को नजर अंदाज कर पार्टी हित में जिताऊ कैंडिडेट के आधार पर पर्यवेक्षकों के सामने अपने अपने पसंद की उम्मीदवार पर मोहर लगा दी है जिससे भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की मंसा पाले कई नेताओ. का चेहरा टिकट मिलने के मामले में अभी से मुरझा गया है. पर्यवेक्षकों के सामने नाम नहीं लिए जाने से कार्यकर्ताओं से नाराज भी है.ऐसे में गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में महत्वपूर्ण पार्टी समझे जाने वाली भाजपा खेमे में हलचल बढ़ चुकी है तथा कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों के आगमन के साथ ही पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखने लगे हैं.

पर्यवेक्षक रायसुमारी के बाद सूची लेकर रांची लौट गए हैं कार्यकर्ताओं की रायसुमारी पर नेतृत्व क्या निर्णय लेगा यह तो उम्मीदवार के घोषणा के बाद ही पता चलेगा परंतु इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भाजपा कार्यकर्ता रायसुकमारी की प्रक्रिया से चार्ज हो गए हैं.

जहां तक रायसुमारी के दौरान कार्यकर्ताओं का पसंद का प्रश्न है सूत्रों के अनुसार करीब 800 भाजपा के पंचायत से लेकर जिला स्तर के संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लिए अपने-अपने हिसाब से रायसुमारी के दौरान पर्यवेक्षक राकेश भास्कर एवं सुनील साहू के पास भाजपा किसे चुनाव लड़ाए वैसे उम्मीदवार पर राय दिए. खबर है की रायसुमारी के दौरान भाजपा के पर्यवेक्षकों के सामने गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा पाले करीब करीब सभी उम्मीदवारों का नाम कार्यकर्ताओं के रायसुमारी के दौरान पर्यवेक्षकों के समक्ष लगभग आ गया है,

भाजपा की हुई गढ़वा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं की रायसुमारी भले ही आई वास हो परंतु अंदर खाने से जो खबर छानकर सामने आ रही है उसके अनुसार अधिकांश कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ाने पर पहली पसंद बताया. इसके अतिरिक्त गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जिन जिन उम्मीदवारों का पर्यवेक्षकों के सामने नाम गिनायागया है उसमें अलखनाथ पांडे बालमुकुंद सहाय सूरज गुप्ता भगत सिंह विनय चौबे तथा राजीव राज तिवारी का नाम शामिल है.
भाजपा को संगठन आधारित पार्टी बताया जाता है इसका मिसाल तो कल भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवेशकों के सामने पेश किया ही, साथ ही भाजपा की इस रायसुमारी से यह भी संकेत कार्यकर्ताओं ने दे दिया है कि इस बार भीतर घातियों की दाल नहीं गलने वाली है. कार्यकर्ता पिछले चुनाव से सीख ले चुके हैं तथा गढ़वा सिट गंवाने की दर्द भी उन्हें अनुभव हो चुका है. यही कारण है कि कार्यकर्ताओं ने हवा हवाई नेताओं के बजाय पर्यवेक्षकों के समक्ष रायसुमारी में जीताउ उम्मीदवार पर जोर दिया है.जो भाजपा के लिए अच्छा संकेत है.

इधर नगर ऊंटरी में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हुई राय शुमारी में विधायक भानु प्रताप का पलड़ा भारी रहा। एक तरफा वोटिंग की सूचना है। 90% कार्यकर्ताओं की पसंद भानु प्रताप शाही रहे। 10% में ही दूसरे उम्मीदवार सिमट गए। रांची से आए पर्यवेक्षक संजीव विजय वर्गीय और सतीश सिन्हा भी भानु प्रताप शाही का एक तरफ समर्थन देख भौचक नजर आए।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Vivekanand Upadhyay

Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

News You may have Missed

कांडी में जविप्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न, राशन वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश

कांडी में जविप्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न, राशन वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश

कांडी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आए ससुर-दामाद, बाल-बाल बचे जीवन

कांडी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आए ससुर-दामाद, बाल-बाल बचे जीवन

गर्भवती महिला के जीवन के लिए 18वां रक्तदान: विराट राजा विश्वास फिर बने मानवता की मिसाल

गर्भवती महिला के जीवन के लिए 18वां रक्तदान: विराट राजा विश्वास फिर बने मानवता की मिसाल

संविधान बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस ने दिखाया जनसमर्थन का मजबूत जज़्बा

संविधान बचाओ रैली के जरिए कांग्रेस ने दिखाया जनसमर्थन का मजबूत जज़्बा

ब्रह्मस्थान महावीर मंदिर परिसर में समतलीकरण कार्य संपन्न, श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मिला सामाजिक सहयोग

ब्रह्मस्थान महावीर मंदिर परिसर में समतलीकरण कार्य संपन्न, श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मिला सामाजिक सहयोग

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गढ़वा के शैलेंद्र पाठक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, साइक्लिंग प्रतियोगिता में कंपटीशन मैनेजर के रूप में दी सफल सेवाएं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गढ़वा के शैलेंद्र पाठक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, साइक्लिंग प्रतियोगिता में कंपटीशन मैनेजर के रूप में दी सफल सेवाएं
error: Content is protected !!