उत्पाद सिपाही बहाली कार्यक्रम में बदलाव, पलामू केंद्र कैंसिल, 10 सितंबर से फिर शुरू होगी बहाली

रांची: उत्पाद सिपाही के लिए आयोजित दौड़ में एक दर्जन से अधिक युवाओं की मौत के बाद सरकार ने बहाली प्रक्रिया कार्यक्रम में बदलाव किया है। डाल्टनगंज स्थित चियाकी केंद्र को हटा दिया गया है। इस केंद्र के बचे हुए अभ्यर्थी अब राज्य के अन्य छह जगहों पर अलग-अलग तिथि को दौड़ में शामिल हो सकेंगे। 10 सितंबर से बहाली प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी। एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने आज शाम पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक्सप्रेस कॉन्फ्रेंस में नए कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को आयोजित दौड़ व शारीरिक जांच परीक्षा स्थगित की गई थी वह अब 10 और 11 को होगी और 4 सितंबर को आयोजित होने वाली दौड़ 12 और 13 सितंबर को होगी। पलामू केंद्र को कैंसिल कर दिया गया है। अब यहां के बचे हुए अभ्यर्थी राज्य के अन्य छह जगहों पर आयोजित दौड़ में शामिल होंगे। पलामू केंद्र के अभ्यर्थी 19 और 20 सितंबर को दौड़ में भाग ले सकेंगे। करीब 42000 अभ्यर्थी पलामू केंद्र के बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख 17 हजार 17 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हो चुके हैं। दौड़ अब 9:00 बजे के पहले होगी। सभी केदो पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि अब हर केंद्र पर प्रतिदिन 3000 अभ्यर्थी ही दौड़ में शामिल होंगे।एक-दो दिनों में नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । वेबसाइट से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी दौड़ से पहले शारीरिक जांच करा सकेंगे।

दौड़ के दौरान एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों की मौत के बाद सरकार ने कार्यक्रम में बदलाव किया है। 583 पदों के लिए 5 लाख 13 000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। युवाओं की मौत के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा है। भारतीय जनता पार्टी मृतक के आश्रितों को ₹100000 सहायता राशि दे रही है। राज्य सरकार की ओर से भी सहायता राशि दिए जाने की संभावना है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sunil Singh

Sunil Singh is Reporter at Aapki khabar from Ranchi, Jharkhand.

News You may have Missed

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

गोलीकांड पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी शर्मनाक : धीरज दुबे

गोलीकांड पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी शर्मनाक : धीरज दुबे

मेराल गोदाम की जांच में खुली लापरवाही, मैनेजर को फटकार – विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने की कार्रवाई की चेतावनी

मेराल गोदाम की जांच में खुली लापरवाही, मैनेजर को फटकार – विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने की कार्रवाई की चेतावनी
error: Content is protected !!