Location: Garhwa
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की जांच और दवाओं का वितरण
गढ़वा। वार्ड नंबर 7 के मिस्कार मुहल्ला में राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और एकल विद्यालय फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 250 मरीजों की वायरल फीवर, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों के बीच निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।
शिविर का उद्घाटन राधा पार्वती ट्रस्ट के निदेशक डॉ. पातंजली केशरी, वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद उर्फ करीमन जी और अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. पातंजली केशरी ने सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान सर्दी, फ्लू और श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो हमारी दिनचर्या पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि लोग नियमित रूप से शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच करवाएं। ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़े पहनें, गुनगुना पानी पिएं, और देर रात बाहर निकलने से बचें।
शिविर में प्रमुख लोग उपस्थित
इस मौके पर वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद उर्फ करीमन जी, अनिरुद्ध शरण, सत्यनारायण जी, अब्दुल मन्नान, डॉक्टर इश्तियाक राजा, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, डॉक्टर अंजली, संगीता कुमारी, खुशी कुमारी, राहुल कुमार, रंजना कुजूर, सुनील कुमार, मोहम्मद जावेद, वतन केसरी, नौशाद आलम, शमां परवीन और रागिनी कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यह पहल ठंड के मौसम में स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कदम साबित हुई।