Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर
सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप के द्वारा शुक्रवार को संस्था के संस्थापक सदस्य सुर्य प्रकाश सिंह एवं प्रथम चौबे के नेतृत्व में भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सिंदुरिया पंचायत भवन के प्रांगण में पौधारोपण एवं पौधा वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक ने कहा कि आए दिन संस्था के कार्यों को मैं अखबार एवं सोशल मीडिया के द्वारा देखते रहता हूं, कभी रक्तदान शिविर का आयोजन,तो कभी मतदाता जागरूकता अभियान एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियां के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करते रहते हैं ।आज मेरा यह सौभाग्य है कि हमारे पंचायत भवन में पौधारोपण किया गया एवं पौधारोपण के लिए उत्सुक ग्रामीणों को फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण भी किया गया।संस्था के संस्थापक सदस्य सुर्य प्रकाश सिंह एवं प्रथम चौबे ने बताया कि पिछले दस वर्षों से लगातार हमारा संस्था पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है अब तक लगभग पच्चीस हज़ार (25000) पौधारोपण एवं पौधा वितरण पूरे झारखंड में किया गया है, इस वर्ष भी लगभग एक हज़ार पौधारोपण एवं पौधा वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके।हम आप सबों के माध्यम से आम जनमानस से भी अनुरोध करते हैं की हर कोई बढ़ चढ़ कर इस मुहिम का हिस्सा बनें अगर आप पौधा लगाना चाहते हैं लेकिन आपके पास जगह नहीं है तो आप हमें पौधा दान भी कर सकते हैं आपके नाम से पौधा लगाया जाएगा।मौके पर वार्ड पार्षद विकास वियार, युवा समाजसेवी आनंद पासवान , अजीत गुप्ता, लल्लू साह,रामअवतार पासवान, लखन वियार, रविन्द्र गुप्ता मुन्ना उरांव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।