
गढ़वा के श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेता और देश के पहले राष्ट्रपति थे। उन्होंने 1950 से 1962 तक राष्ट्रपति पद पर रहते हुए शिक्षा, सामाजिक कल्याण और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।”
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. भास्कर कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नीता सिंहा, प्रो. मनोज पाठक, डॉ सतीश पांडे डॉ. सरफुद्दीन शेख, डॉ. परमेश्वर, डॉ. विनोद आगस्टिन, डॉ पुष्पा प्रो. अनल किशोर मिंज, प्रो. विमल कच्छप, प्रो. ज्योति, प्रो. अंजलि अर्चना खलखो, प्रो. चंदन और डॉ. ललिता सहित एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
127 total views , 1 views today