Location: Manjhiaon
मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र के तलशबरिया पंचायत में एवं नगर पंचायत के खजुरी मिडिल स्कूल में “आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार”कार्य क्रम के तहत शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया ।जिसमें तलशबरिया पंचायत में टोटल 746 आवेदन मिला।जिसमें 44 आवेदनों का निष्पादन किया गया। लंबित आवेदनों की संख्य 702 बताया गया,इस पंचायत में सबसे अधिक अबुआ आवास का आवेदन मिला ।जबकि नगर पंचायत के खजूरी शिविर में टोटल आवेदन 157 मिले ,जो सभी लंबित हैं,तथा इसमें मंईयां समान योजना के सबसे अधिक आवेदन मिलें।
इस मौके पर बीडीओ शतीश भगत,सीओ शंभू राम,रेफरल अस्पताल प्रभारी डा: गोविंद सेठ,जन सेवक प्रशांत कुमार मिश्रा 15हवें वित कनीय अभियंता अमर कुमार पासवान, अनिल कुमार चौधरी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्रीकांत उपाध्याय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह,आंपरेटर शतीश कुमार सिंह,वसीम अंसारी, विरेंद्र चौधरी, विश्वनाथ वर्मा सिटी मैनेजर जितेश कुमार राकेश कुमार पाठक राकेश सिंह विकास सिंह सहित पंचायत में प्रखंड सह अंचल के कर्मचारी पदाधिकारी एवं नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।