Location: Manjhiaon
मझिआंव: सरकार के आपके द्वारा महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीणों के बीच पहुंचे जिसको लेकर महत्वपूर्ण कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के पुरहे पंचायत सचिवालय में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत एवं अंचल अधिकारी शंभू राम सहित संयुक्त रूप से किया गया। इसके बाद शिविर में अलग-अलग का इंस्टाल लगाए गए थे,जिसे ग्रामीणों के द्वारा भीड़ देखी गई। वहीं इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 515 आवेदन मिले। जिसमें सबसे अधिक अबुआ आवास के लिए आवेदन मिला है। वहीं प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड से संबंधित 57, सर्वजन पेंशन से संबंधित 48, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित 2, भुमि म्यूटेशन से संबंधित दो, भू अभिलेख में सुधार के लिए दो, आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड से संबंधित 60, कृषि से संबंधित 42, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से 6,झारखंड मुख्यमंत्री मंईया समान योजना से 23, अबुआ आवास से संबंधित 257, मनरेगा से संबंधित दो, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से दो, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से 8 एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से दो आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि प्रेम शंकर दुबे उर्फ मुन्ना दुबे एवं संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।