Location: Meral
मेराल: पाराडाइज पब्लिक स्कूल, लखेया रोड में रविवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने की। गोष्ठी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता की समीक्षा की गई और उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई।
विद्यालय के निदेशक, इंजीनियर इमाम ने अभिभावकों से बारी-बारी से छात्रों की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि बच्चों की पढ़ाई में आ रही समस्याओं का समाधान किया जा सके।
इस मौके पर निदेशक ई. इमाम ने कहा कि ऐसी गोष्ठियों से अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तालमेल बेहतर होता है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है।
बैठक में प्रधानाध्यापक लाल जी पाल सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे, जिनमें फारूक अंसारी, नीतीश कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, संतोष शाह, सुनीता कुमारी, ममता देवी, सरिता देवी, दीनानाथ चौधरी, सरफराज अंसारी, श्रीमती प्रिया कुमारी, मधु तिवारी, आरती कुमारी, प्रतीमा कुमारी आदि शामिल थे।