Location: Garhwa
भंडरिया:- शहीद निलांबर पितांबर के वंशज देवनाथ सिंह 75 वर्ष की मृत्यु 28 अगस्त हो गई । वे लंबे समय से बीमार थे। 29 अगस्त को उनके पैतृक गांव सन्यां में दाह संसकार किया गया। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी सहित कई लोग दाह संस्कार में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि मृतक देवनाथ सिंह शहीद नीलांबर पीतांबर के पर-पोता थे। उन्होंने कहा कि इस शोक संतप्त परिवार की इस दुख की घड़ी में वे और उनकी कांग्रेस पार्टी के लोग मृतक के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में शहिद नीलांबर पीतांबर ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे । उनके वंशज चेमो सन्यां सहित कई गांव में फैले हुए हैं। शहिद नीलांबर पीतांबर के शहादत दिवस के मौके पर उनके वंशज देवनाथ सिंह को हमेशा सम्मानित किया जाता था। परन्तु अब वह भी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि शोक संतृप्त परिवारों के इस दुख की घड़ी में वे हमेशा साथ रहेंगे । और मृतक के परिजनों को आवश्यक विधि सम्मत सरकारी लाभ दिलाने का काम करेंगे।
फोटो:-