शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न 68.42% हुआ मतदान

Location: Garhwa


मतदान प्रक्रिया में सहयोग करने हेतु जिले के मतदाताओं, मतदान कर्मियों, सुरक्षा में संलग्न जवानों एवं मीडिया कर्मियों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया धन्यवाद
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त गढ़वा जिले में निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया एवं मीडिया के साथ आवश्यक जानकारी को साझा किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को किया गया, जिसमें सभी मतदाताओं, आम नागरिकों, मतदान कर्मियों, पुलिस के पदाधिकारियों एवं जवानों तथा मीडिया कर्मियों का अपेक्षित सहयोग मिला, जिसके कारण विधानसभा आम चुनाव 2024 को आज दिनांक 13 नवंबर 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका। इसके अतिरिक्त उन्होंने आवश्यक जानकारी साझा करते हुए बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत गढ़वा जिला के 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 419614 मतदाता थें, जिसमें 214962 पुरुष एवं 204652 महिला मतदाता हैं। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 440321 मतदाता थें, जिसमें 228076 पुरूष एवं 212245 महिला मतदाता है। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में PWD मतदाताओं की कुल संख्या 9153 थी, जिसमें 4816 पुरूष एवं 4337 महिला मतदाता हैं। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में PWD मतदाताओं की कुल संख्या 8619 थें, जिसमें 4678 पुरूष एवं 3941 महिला मतदाता हैं। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 20759 मतदाता थें, जिसमें 8649 पुरूष एवं 12110 महिला मतदाता हैं। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 21049 मतदाता थें, जिसमें 8985 पुरूष एवं 12064 महिला मतदाता हैं। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2341 मतदाता थें, जिसमें 955 पुरूष एवं 1386 महिला मतदाता हैं। सभी वृद्ध 85+ मतदाताओं को वोट देने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई थी। 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2448 मतदाता थें, जिसमें 1102 पुरुष एवं 1346 महिला मतदाता हैं। विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त गढ़वा जिलान्तर्गत 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में Women Managed PS-07, Youth Managed PS-02, PwD Managed PS-01 and Unique PS-02 स्थापित किया गया था। वहीं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में Women Managed PS-03 and Unique PS-01 स्थापित किया गया था। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में P-1 एवं P+1 में कुल- 06 बूथ थें, जिसमें चिनिया में बूथ नं०- 331, 334, 335 एवं रमकंडा में बूथ नं० 426, 444 एवं 445 शामिल थें। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 455 जबकि 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 502 थी। 80- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत 68.59 रही जबकि 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत- 68.26 रही। जबकि दोनो विधानसभा क्षेत्र का कुल औसत मतदान प्रतिशत 68.42 दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक ने भी अपने संबोधन में मतदान प्रक्रिया में सहयोग करने हेतु जिले के मतदाताओं, मतदान कर्मियों, सुरक्षा में संलग्न जवानों एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया था। चुनाव प्रकिया के दरम्यान किसी भी प्रकार की ऐसी शिकायत नही आई, जिसमे प्राथमिकी दर्ज की जाय।
विभिन्न समय अंतरालों में गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्र 80 एवं 81 में पूर्वाह्न 09 बजे तक पोलिंग प्रतिशत 80- गढ़वा में 13.23% जबकि 81- भवनाथपुर में 13.58% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 13.41%) रहा। इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 29.63% एवं 81- भवनाथपुर में 31.09% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 30.38%) रहा। वहीं अपराह्न 01 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 47.03% एवं 81- भवनाथपुर 46.48% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 46.75%) रही। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। उत्साह भरे माहौल में मतदाताओं ने मतदान प्रकिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। अपराह्न 03 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 80- गढ़वा में 60.71% जबकि 81- भवनाथपुर में 61.39% (दोनों का कुल मतदान प्रतिशत 61.06%) दर्ज की गई। अपराह्न 05 बजे तक 80- गढ़वा का मतदान प्रतिशत 68.59% जबकि 81- भवनाथपुर का 68.26% रही। इस प्रकार दोनों विधानसभा क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 68.42% दर्ज की गई।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    –Advertise Here–

    Reactions about this news

    News You may have Missed

    दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

    मझिआंव: सीओ ने अवैध निर्माण कार्य पर लगाई रोक, संवेदक को थमाया नोटिस

    मझिआंव: सीओ ने अवैध निर्माण कार्य पर लगाई रोक, संवेदक को थमाया नोटिस

    ब्रेकिंग न्यूज़:स्ट्रांग रूम के सायरन ने मचाई सनसनी, उम्मीदवारों और समर्थकों में हलचल

    दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गज प्रत्याशी हैं मैदान में, आज होगा भाग्य का फैसला

    दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गज प्रत्याशी हैं मैदान में, आज होगा भाग्य का फैसला

    खबर भवनाथपुर से

    खबर भवनाथपुर से