Location: Garhwa
गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार छात्रों के भविष्य को सत्ता के दबाव में रौंद रही है। उन्होंने सीजीएल जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि इस मुद्दे पर गढ़वा सहित पूरे झारखंड के छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार मौन है।
रितेश चौबे ने कहा, “झामुमो सरकार का असली चेहरा सामने आ रहा है। छात्र-युवा अपने हक की लड़ाई में सड़कों पर हैं और सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने चुनाव से पहले युवाओं को बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
भाजपा नेता ने सीजीएल परीक्षा और उसके परिणामों में कथित धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने छात्रों के साथ जल्द न्याय नहीं किया, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर भाजपा नेता नवीन जायसवाल, विकास तिवारी, संजय जायसवाल, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, अशोक कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।