स्कूल के हॉस्टल से भाग गए पांच छात्र, एक के जुमार नदी में डूबने की आशंका, एनडीआरएफ कर रही है तलाश, गया का था पीयूष

Location: रांची


रांची: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल मनन विद्या मंदिर के पांच छात्र शनिवार की शाम गुपचुप तरीके से हॉस्टल से निकलकर पास में बहने वाली नदी जुमार में नहाने चले गए थे। इसमें से एक छात्र के नदी में डूबने की आशंका है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम नदी में छात्र की तलाश कर रही है। हालांकि कई घंटे बाद भी छात्र का पता नहीं चल पाया है।
मनन विद्या मंदिर परिसर में स्थित हॉस्टल में रहने वाले पांच छात्र शनिवार की देर शाम हॉस्टल से भाग गए। संभावना जताई जा रही है कि सभी छात्र पास में बहने वाली जुमार नदी में नहाने गए थे। इसी क्रम में दसवीं कक्षा का छात्र पीयूष कुमार जो गया जिले का रहने वाला है नदी में डूब गया। पीयूष को नदी में डूबता देख साथी छात्र घबरा गए और लौट के हॉस्टल आ गए। यहां आकर के हॉस्टल प्रबंधन को पीयूष के डूबने की सूचना दी।
स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ की टीम को छात्र की खोज में लगाया है। एनडीआरएफ की टीम रविवार की सुबह से छात्र की तलाश कर रही है लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा है। इधर घटना की सूचना के बाद गया से परिजन भी रांची पहुंच गए हैं। यह भी संभावना जताई जा रही है कि पीयूष नदी से निकलकर कहीं दूसरे जगह तो नहीं चला गया। बहरहाल एनडीआरएफ छात्र की तलाश कर रही है। नदी में तेज बहाव के कारण पीयूष कहीं दूर भी बहकर चला गया होगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Vivekanand Upadhyay

Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

–Advertise Here–

News You may have Missed

तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे