
Location: सगमा
सगमा
धुरकी थाना छेत्र के सारदा गांव में स्कूल से चोरी चोरी किए दरवाजा के साथ रंगे हाथ पकड़कर धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह दस बजे ग्रामीणों ने स्कूल के पास मकई खेत में दरवाजा लदा हुआ टेंपो के साथ दो लोग दिखाई दिए ग्रामीणों ने जब नजदीक से देखा तो पता चला की उक्त लोहे का दरवाजा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारदा के पुरेने भवन का है ग्रामीणों द्वारा टेंपो के साथ दोनो चोर को दौड़कर पकड़ लिया इसके बाद कट्टर कला पंचायत के बिडिसी पति ने फोन के माध्यम से धुरकी थाना तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विंध्यवासनी कुमारी को सूचित किया ।
त्वरित करवाई करते हुए धुरकी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पकड़े गए चोरों में बुधन भुइयां पिता खीरू भुइयां रंजन कुमार पिता भोला उरांव दोनो ग्राम कट्टर कला ने बताया की यह दरवाजा विद्यालय से चोरीकर श्री बंशीधर नगर बेचने के लिए रखा गया था इसमें तीसरे चोर का नाम दिवाकर पाण्डेय भी सामिल है मगर ग्रामीणों को देखते ही फरार हो गया ।
धुरकी पुलिस ने दरवाजा लदा टेंपो जे एच 80460 के साथ दोनो चोर को थाने ले गई ।इस संबंध में मध्य विद्यालय की प्रधाना अध्यापिका विंध्यवासनी कुमारी ने धुरकी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है ।