Location: सगमा
श्री राम सेवा समिति बीरबल के तत्वाधान में मटका तोड़ कार्यक्रम
श्री कृष्ण जन्म उत्सव को लेकर प्रखण्ड छेत्र में जगह जगह कृष्ण भगवान की बाल रूप में जन्मे रात को बारह बजे जन्म होने के रूप में मनाया गया । इसे लेकर प्रखण्ड के सभी गांव में काफी उत्साह देखा गया ।
कृष्ण भगवान के इस प्राकट्य उत्सव को लोगो ने अपने अपने परंपरागत तरीके से पूजा पाठ किया गया ।
इस खुशी में बच्चे कृष्ण के बाल रूप गणवेश धारण कर घूम रहे थे तो छोटे छोटे बालिकाएं राधा जी के रूप में वेश धारण कर मंदिर में पूजा पाठ में सामिल हुए ।
इस कृष्ण उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र बीरबल गांव में मटका फोड़ कार्यक्रम रहा । श्री राम सेवा समिति के नेतृत्व में आयोजित मटका फोड़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे
धुरकी के थाना प्रभारी ने कार्यक्रम के सराहना करते हुए कहा की इस तरह का कार्यक्रम धुरकी थाना छेत्र के लिए गर्व का विषय है मैं धुरकी पुलिस की तरफ से आयोजन समिति के सभी लोगो को हार्दिक दिल से आभार वयक्त करता हूं ।
मैं इस कार्यक्रम में सामिल होकर अपने आपको भाग्य साली महसूस कर रहा हु ।
वही विसिष्ट अतिथि के रूप में सामिल बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने इस कार्यक्रम में सामिल अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित करने वाले श्री राम सेवा समिति के साथ सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद प्रकट किया ।
इस मौके पर आर एस एस के खंडवाहक रामजन्म गुप्ता ने मुख्य अतिथि धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा मानस प्रवक्ता रामेंद्र मिश्रा प्रमुख अजय गुप्ता को अंग वस्त्र देकर समनित किया ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने वालो में श्री कांत यादव दया गुप्ता अशीस विश्वकर्मा राजेश विश्वकर्मा सुमित विश्वकर्मा आनंद यादव विवेक यादव अंगद यादव नागेंद्र विश्वकर्मा राजू प्रजापति देवनाथ यादव दीपक गुप्ता तेजू विश्वकर्मा विक्रांत यादव का नाम मुख्यरूप से सामिल है ।
जबकी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्री राम सेवा समिति बीरबल के तत्वाधान में मटका तोड़ कार्यक्रम भी किया गया जिसमें मुख्यत अतिथि धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार , बीरबल पंचायत मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, मानस प्रवक्ता रामेंद्र मिश्रा, रामजन्म गुप्ता शह ग्राम वासी,
पिरामिड वाले बच्चे श्रीकांत यादव अध्यक्ष, दया कुमार गुप्ता कोशा अध्यक्ष, आशीष विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, कमलेश यादव, सुमित विश्वकर्मा, आनन्द यादव, विवेक यादव, अरुण यादव, मिर्गेंद्र विश्वकर्मा,
तेजु विश्वकर्मा, ईश्वरचंद कुमार, देवबांश यादव, राहुल विश्वकर्मा, राजु प्रजापति, दीपक गुप्ता, बिक्रम यादव शंथ यादव,