
Location: सगमा
सगमा,
सगमा प्रखण्ड के झुनका गांव में खेत में बिजली करेंट आने से दो बैलों की मृत्यु किसान हो गया. जबकि किसान भी घायल हो गया है.
घायल किसान के पुत्र कमलेश यादव से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता शिव संकर यादव अहले सुबह लगभग साढ़े छह बजे अपने खेत में धान रोपनी के लिए अपने खेत जोतने के लिए अपने हाल लेकर खेत में जाकर दोनो बैल को हल में जोतने के लिए खेत में उतरे ही थे की खेत से लगभग दस फीट की दूरी पर लगा ट्रांसफार्मर अपनी ओर खींचने लगा इसे देखकर किसान दोनो बैल के बचाने के लिए पूछ पकड़कर खींचने की कोशिश किया तबताक दोनो बैल पानी में गिर गए वही हाल चला रहे किसान भी करेंट की चपेट में आ गए गुहार लगाने के बाद लोगो ने फोन कर लाइन कटवाया ।
तबतक दोनो बैल की घटना स्थल पर दम तोड चुके थे ।
परिजनों ने घायल किसान शिव संकर यादव को किसी प्रकार खेत से बाहर निकाला ।
घायल किसान को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंसीधर नगर में इलाज चल रहा है जहा किसान की स्थित स्थिर बताया जा रहा है ।