
Location: Ramana
आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही पुलिस प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रमना थाना क्षेत्र के मानदोहर में अशोक राम के किराना दुकान से पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध देशी और विदेशी शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब, बियर केन, बियर बोतल, बैड मंकी, विस्की और अन्य शराब जब्त की।
पुलिस ने इस मामले में अशोक राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान से अवैध शराब की तस्करी का खुलासा किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, इंस्पेक्टर रत्न कुमार सिंह, और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।