Location: Garhwa
गढ़वा जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के रंका मोड़ पर गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान का विरोध किया गया। राजद कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर गृह मंत्री से बयान वापस लेने और इस्तीफे की मांग की।
राजद ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे देश के 90% बहुसंख्यक आबादी का अपमान हुआ है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि गृह मंत्री ने अपना बयान वापस नहीं लिया, तो राजद सड़क से लेकर सदन तक विरोध मार्च करेगी।
जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा, “देश संविधान से चलता है और राजद संविधान को मानने वाली पार्टी है। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”
इस विरोध प्रदर्शन में जिला प्रधान महासचिव धर्मराज राम, महासचिव त्रिपुरारी सिंह, नौशाद अली, अशोक सिंह, जुनैद खान, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज चंद्रवंशी, अताउर रहमान, मंसूर अंसारी, बजेंद्र चौधरी, लाल बहादुर सिंह, इबरार खान, रामकृष्ण चौबे, मुशाहिद अंसारी, योगेंद्र चौबे, राजद कार्यालय प्रभारी अनिमेष कुमार, कामाख्या सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।