पुर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Location: Garhwa

गढ़वा: पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर युवाओं, किसानों और अन्य वर्गों को ठगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन ने गढ़वा में वादा किया था कि प्रतिवर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी, लेकिन 5 वर्षों में 25 लाख नौकरियों की बजाय 5,000 लोगों को भी स्थायी नौकरी नहीं मिली।

गढ़वा स्थित अपने आवास पर आपकी खबर के प्रतिनिधि संदीप जयसवाल से बातचीत में श्री सिंह ने सरकार को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया। वहीं, मईयां सामान योजना को उन्होंने “सिर्फ लॉलीपॉप” करार दिया, जिसका मकसद वृद्धावस्था और विधवा पेंशन जैसी योजनाओं को रोकना था।

सिंह ने बालू के अवैध कारोबार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बालू अब बारूद बन चुका है और पुलिस गिद्ध की तरह इस पर झपट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों से भी वादा खिलाफी की, क्योंकि सब्सिडी रेट पर डीजल-पेट्रोल देने का वादा अधूरा रहा।

उन्होंने झारखंड में चुनावी राजनीति का स्तर गिरने का जिक्र करते हुए कहा कि अब चुनावों में सुरक्षा और विकास के मुद्दे गौण हो गए हैं, जबकि प्रलोभन देकर मतदाताओं को रिझाया जा रहा है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की, अन्यथा चुनाव आयोग से शिकायत की चेतावनी दी।

मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर लूट मची है, जिससे महात्मा गांधी की आत्मा तक रो रही होगी। उन्होंने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में एलपीसी और नामांतरण के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया।

अंत में, श्री सिंह ने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर अपनी चिंता जताई और कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देगी, तो वह इन समस्याओं पर ठोस कदम उठाएंगे, साथ ही कनहर सिंचाई परियोजना को धरातल पर उतारने का वादा किया।

445 total views , 1 views today

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Vivekanand Upadhyay

    Location: Garhwa Vivekanand Updhyay is the Chief editor in AapKiKhabar news channel operating from Garhwa.

    News You may have Missed

    खलिहान में भीषण आग से 1400 गेहूं के बोझे सहित लाखों की संपत्ति राख, दो किसान परिवार बेघर

    खलिहान में भीषण आग से 1400 गेहूं के बोझे सहित लाखों की संपत्ति राख, दो किसान परिवार बेघर

    न्यू सुरभि क्लब के शोभा यात्रा को देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    न्यू सुरभि क्लब के शोभा यात्रा को देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    मझिआंव और बरडीहा में रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च, पुलिस बल रहा पूरी तरह मुस्तैदसीओ और इंस्पेक्टर ने खुद संभाली कमान, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

    मझिआंव और बरडीहा में रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च, पुलिस बल रहा पूरी तरह मुस्तैदसीओ और इंस्पेक्टर ने खुद संभाली कमान, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर

    रामनवमी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च जारीथाना प्रभारी उपेंद्र कुमार बोले— “माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”

    रामनवमी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और फ्लैग मार्च जारीथाना प्रभारी उपेंद्र कुमार बोले— “माहौल बिगाड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!