भंडरिया प्रखंड के अंतर्गत सलैयादामर मुख पथ पर ग्राम सलैयादामार से सुगादवनी भाया मदगड़ी में पथ निर्माण की समस्या को लेकर रोड जाम किया गया।
इस जाम में कंजिया खजूरी बघवार लहगुड़वा धसनी जमौती मदगाड़ी सहित दर्जनों गांव के लोग उपस्थित थे।सभी ग्रामीणों का मांग है की संवेदक का पेपर ब्लैक लिस्ट किया जाए तथा उस पर अभिलंब कार्रवाई किया जाए एवं बन रहे सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए एवं सड़क निर्माण हेतु कणीय अभियंता एवं मुख्य अभियंता के देखरेख में सड़क निर्माण का कार्य किया जाए।इस मौके पर लव यादव मनोज कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा,अशोक गुप्ता,बिनोद गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।