Location: Garhwa
गढ़वा शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसी किसी भी क्षेत्र में अपने कार्यकाल में पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी बिकास का कोई कार्य नहीं कर पाए थे इसलिए अब वे दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को बदनाम करना चाहते हैं उक्त बातें आज झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार दुबे ने कही है।
दरअसल गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रामकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत के सबाने गांव में मुंडा परिवार के सात एकड़ जमीन उदयपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज किशोर यादव द्वारा जबरन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के सहयोग से कब्जा करने शिकायत डीडीसी से मिलकर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा कल किया गया था।इस मामले में आज झामुमो की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज कुमार दुबे ने मुंडा परिवार के सात एकड़ जमीन जबरन कब्जा करने के आरोपी राजकिशोर यादव के साथ होटल पद्मावती में विधिवत प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तथा पूर्व विधायक श्री तिवारी द्वारा आदिवासी मुंडा परिवार के जिस जमीन पर जबरन कब्जा करने की आरोप लगाया गया है ।उससे संबंधित कागजात मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा की पूर्व विधायक श्री तिवारी अपने कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं कर पाए इसलिए जनता पूरी तरह से उन्हें नकार चुकी है इसलिए दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर झूठा आरोप लगाकर पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को बदनाम करना चाहते हैं। इस मामले में धीरज दुबे ने कहा कि दरअसल स्थानीय विधायक झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के विकास कार्यों से पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी पूरी तरह जनाधार खो चुके है, लिहाजा अनर्गल आरोप लगाकर अपना राजनीतिक पोजीशन बनाना चाहते हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि जिन आदिवासियों का हितैषी श्री तिवारी बनना चाह रहे हैं ,उनका असली हितैषी झारखंड मुक्ति मोर्चा है, जिसके शासनकाल में आदिवासियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। पूर्वविधायक श्री तिवारी जिस गांव की चर्चा कर रहे हैं वहां पर शिक्षा सड़क सारा कुछ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पहुंचाया है, ऐसे में हमारी सरकार को बदनाम करने में सत्येंद्र नाथ तिवारी सफल नहीं होंगे, क्योंकि गढ़वा विधानसभा चुनाव क्षेत्र की जनता उन्हें जान चुकी है , इसलिए अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है।