Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं और जनता का हालचाल जाना
पूर्व मंत्री रंका कला की दिवंगत मुखिया सविता गुप्ता के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में साथ खड़ी है।
संगबरिया पंचायत के सचिव रघुवीर सिंह, जो हाल ही में ब्रेन हेमरेज के शिकार हुए थे, से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। श्री ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता दी जाएगी
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झामुमो पार्टी हर कार्यकर्ता और जनता के हर परेशानी में उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने पार्टी के सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिए
इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, आशीष गुप्ता, शंभू गुप्ता, शंभू यादव, रोशन पाठक, अनिल चंद्रवंशी, जैनुलाल्लाह अंसारी, कार्तिक पांडेय, पप्पू यादव और वीरेंद्र साव सहित अन्य नेता मौजूद थे।
यह क्षेत्र भ्रमण जनता और कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।