Location: Garhwa
मेराल प्रखंड के पेशका हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने झामुमो के विधायक प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने जनता को भगवान मानते हुए कहा कि उनकी सेवा के कारण वे बिहार में लगातार सात बार से सांसद हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना वे कमाते हैं, उससे अधिक अपने क्षेत्र में जनता पर खर्च कर देते हैं।
उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे केवल हिंदू-मुस्लिम राजनीति करते हैं, जबकि केंद्र सरकार ने पिछले ग्यारह वर्षों से बैंक और रेलवे में बीस हजार नियुक्तियाँ भी नहीं की हैं। पप्पू यादव ने 2014 में मोदी द्वारा हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे का भी जिक्र किया, जिसे पूरा नहीं किया गया।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्व शर्मा पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि शारदा घोटाले में आरोपी शर्मा जल्द ही जेल जाएंगे। साथ ही, उन्होंने भाजपा पर झारखंड में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के बाद ये नेता झारखंड में नजर नहीं आएंगे।
उन्होंने आगामी संसद सत्र में सहारा निवेशकों का भुगतान और आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को प्रमुखता से उठाने की बात कही।
इस अवसर पर पप्पू यादव ने गढ़वा में मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की और जनता से तीर-धनुष छाप पर वोट देकर मिथिलेश को जिताने की अपील की।
सभा में डॉक्टर यासीन अंसारी, कामेश्वर बैठा, जवाहर पासवान, धनंजय तिवारी, पुरन तिवारी, करीब अंसारी, सूरज सिंह, दीपमाला कुमारी, महबूब अंसारी, ओवैदुल्ला अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर रमकंडा प्रखंड के रमेश यादव, गौतम यादव, अर्जुन यादव, मनिष केसरी और कमलेश प्रसाद केसरी सहित अन्य ने भाजपा छोड़ झामुमो की सदस्यता ली, जिनका स्वागत मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पार्टी का पट्टा पहनाकर किया।