पंसस एवं सुशासन सप्ताह: आमजन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Location: Meral

मेराल। प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति एवं सुशासन सप्ताह को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी ने की। इसमें बीडीओ सतीश भगत ने प्रखंड कर्मियों को निर्देशित किया कि पूरे सप्ताह सुशासन कार्यक्रम के तहत आमजन की शिकायतों और आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य निर्णय और चर्चा:

  1. आवास योजना:

अबुआ आवास योजना में अनियमितता के मुद्दे पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि स्वीकृत 4921 आवासों की जांच के बाद ही राशि जारी की जाएगी।

पंचायत स्वयंसेवकों से इस कार्य में मदद नहीं ली जाएगी।

  1. मनरेगा योजना:

प्रखंड में कुल 5236 योजनाओं की समीक्षा की गई।

इनमें 1047 सिंचाई कूप, 1407 मेड़बंदी व टीसीबी, 931 डोभा, 147 शेड, 9 पोषण वाटिका और 85 वृक्षारोपण योजनाएं शामिल हैं।

  1. निजी विद्यालय जांच:

बीडीओ ने निजी विद्यालयों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

  1. अंचल कार्यालय:

सीओ यशवंत नायक ने बताया कि अंचल में 846 म्यूटेशन केस आए, जिनमें से 576 का निष्पादन हो चुका है।

शेष 270 केस की जांच जारी है।

बालू ढुलाई के लिए पंचायत से रसीद अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया।

  1. स्वास्थ्य विभाग:

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने का फैसला लिया गया।

  1. थाना दिवस और कानून व्यवस्था:

थाना प्रभारी को थाना दिवस का आयोजन करने और अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए।

  1. वन विभाग:

नील गाय और हाथियों से फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए किसानों को एक सप्ताह में फार्म जमा करने का निर्देश दिया गया।

  1. पंचायत समिति सदस्य चयन:

2025 के लिए लॉटरी के माध्यम से चार मुखिया पंचायत समिति के सदस्य चुने गए। इनमें करकोमा पंचायत के मुखिया बीरेंद्र तिवारी, लोवादाग की जसीमा बीबी, तीसरटेटुका की मनीषा देवी और खोरीडीह की मेनू देवी शामिल हैं।

बैठक में उप प्रमुख निजामुद्दीन खान, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, और अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Yaseen Ansari

    Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

    News You may have Missed

    झामुमो मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा का आक्रोश, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च की तैयारी तेज

    झामुमो मंत्री के विवादित बयान पर भाजपा का आक्रोश, 21 अप्रैल को समाहरणालय मार्च की तैयारी तेज

    पेंटिंग के रंगों में उतरी बाबा साहब की सोच, गढ़वा में बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    पेंटिंग के रंगों में उतरी बाबा साहब की सोच, गढ़वा में बच्चों ने दी अनोखी श्रद्धांजलि

    मझिआंव में सिंचाई परियोजना का शिलान्यास 23 अप्रैल को, उपायुक्त करेंगे भूमि पूजन

    अवैध बालू खनन पर कार्रवाई: मेराल में दो ट्रैक्टर जप्त, ड्राइवर फरार

    अवैध बालू खनन पर कार्रवाई: मेराल में दो ट्रैक्टर जप्त, ड्राइवर फरार

    गढ़वा में टीबी मरीजों के लिए बढ़े मदद के हाथ, एसडीओ ने दी फूड बास्केट सहयोग की अपील

    गढ़वा में टीबी मरीजों के लिए बढ़े मदद के हाथ, एसडीओ ने दी फूड बास्केट सहयोग की अपील

    रेवड़ी की तरह बांटे गए हथियारों के लाइसेंस, मेराल गोलीकांड पर भड़के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी

    रेवड़ी की तरह बांटे गए हथियारों के लाइसेंस, मेराल गोलीकांड पर भड़के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी
    error: Content is protected !!