Location: Manjhiaon
मझिआंव: पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को छह घंटे तक सड़क जाम किया। यह घटना थाना क्षेत्र के खरसोता चार मुहान गोसांग मोड़ की है, जहां उग्र ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सड़क जाम कर पानी की निकासी की मांग की।
सूचना मिलते ही बीडीओ शतीश भगत, थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई संजय कुमार मुंडा और एएसआई आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने ग्रामीणों से वार्ता कर पानी निकासी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को समाप्त किया गया। बीडीओ ने तत्काल जेसीबी मशीन मंगाकर नाला खुदाई का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिससे नाले को पुनः भरना पड़ा।
बीडीओ श्री भगत ने कहा कि अंचल अमीन को निर्देश दिया गया है कि सड़क के दोनों किनारों की मापी की जाए। मापी के बाद सड़क के दोनों तरफ नाली का निर्माण किया जाएगा, ताकि यह समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो सके।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण खरसोता गांव के दर्जनों घरों में 2 से 3 फीट तक पानी घुस गया था, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान और परेशानियों का सामना करना पड़ा था। खरसोता-गरदाहा रोड पर पानी भर जाने से सड़क तालाब जैसी स्थिति में आ जाती है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने 18 सितंबर को उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया था, जिसमें कई स्थानीय अधिकारियों को भी प्रतिलिपि भेजी गई थी। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम करने वालों में पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, बीडीसी प्रतिनिधि अशोक यादव, पूर्व उप-प्रमुख विनोद यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र राम, पप्पू राम, अखिलेश विश्वकर्मा, सुरेश साव, दया साव, अशोक राम, तुलसी राम, सरजू राम सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।