गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के मेढ़ना खुर्द गांव निवासी नागेंद्र पासवान के पांच वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के करीब 11 घंटे बाद, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को आदरा नदी के लापो घाट के पास से बरामद किया।
शव मिला बोरे में बंद
पुलिस के अनुसार, हेमंत शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे गांव के कुछ लड़कों के साथ आदरा नदी के लापो घाट पर मछली पकड़ने गया था। वहां बिजली के करंट का उपयोग कर मछली पकड़ी जा रही थी। इसके बाद से हेमंत लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर शाम जब परिजन दोबारा नदी के पास पहुंचे, तो 500 मीटर दूर खजूर की झाड़ियों में एक बोरे में उसका शव फंसा हुआ मिला।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने हेमंत की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह मामला क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाला है और पुलिस की जांच से ही हेमंत की मौत की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। परंतु जिस प्रकार से बोर में बंद हालत में शव मिला है। वह हत्या अथवा साक्ष्य छिपाने की ओर इशारा कर रहा है।