निर्दलीय विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम भाजपा में हुए शामिल, बाबूलाल ने कहा पति-पत्नी की सरकार को हटाएं

Location: रांची

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य के सत्ताधारी दल झामुमो कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। श्री मरांडी आज पूर्व विधायक जेपी वर्मा,विधायक अमित यादव ,और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम द्वारा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के सदस्यता ग्रहण के अवसर पर बोल रहे थे।उन्होंने सदस्यता ग्रहण के अवसर पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी। करम पर्व की भी शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो अब परिवार की भी नही बल्कि केवल पति पत्नी की पार्टी बनकर रह गई है। कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार काम करने केलिए नही बल्कि कमाने केलिए बनी ।इस सरकार ने अपने एक भी वादे पूरे नही किए।बताने केलिए इस सरकार के पास पांच काम भी नही हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए लेकिन अबतक नौकरी के नाम पर 17 युवाओं की मौत जरूर दी है।कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज को अब भारत का लोकतंत्र नहीं बल्कि चीन का तानाशाह पसंद आ रहा। उन्होंने आह्वान किया कि इस ठगबंधन और जनविरोधी नीतियों को जैसे लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारा और मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा किया ।उसी प्रकार से झारखंड से भी भ्रष्ट निकम्मी ठगबंधन सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनाने का संकल्प लें।प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि आज भाजपा के प्रति जन जन में झुकाव बढ़ रहा। उन्होंने कहा कि नवनीत हेंब्रम जैसे लोग पुलिस की अच्छी नौकरी छोड़कर राजनीति के कठिन मार्ग के पथिक बन रहे यह देश केलिए, राज्य केलिए शुभ लक्षण हैं।सदस्यता ग्रहण करते हुए विधायक अमित यादव यादव ने कहा कि निर्दलीय होकर भी मैं सदा दल के साथ रहा l आज इसकी संवैधानिक औपचारिकताएं पूरी हो रही।उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी मैं उसे पूरा करने में पूरी ताकत झोंक दूंगा।पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने कहा कि अपने घर में आकर पूर्ण महसूस कर रहा। यह पार्टी एक विशाल महा समुद्र है। कहा कि पार्टी से मेरा पुराना नाता है। जितना दिन दूर रहा वह मेरे जीवन का काला अध्याय है।पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने कहा कि राज्य की पीड़ा को दूर करने एक खुशहाल और विकसित झारखंड बनाने के संकल्प के साथ मैंने राजनीति को अपनाया है। भाजपा जन भावनाओं को समझते हुए विकासोन्मुख पार्टी है।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sunil Singh

    Sunil Singh is Reporter at Aapki khabar from Ranchi, Jharkhand.

    –Advertise Here–

    News You may have Missed

    नव निर्वाचित विधायक के विजय जुलूस में उमड़ी भीड़, विकास का दिया भरोसा

    नव निर्वाचित विधायक के विजय जुलूस में उमड़ी भीड़, विकास का दिया भरोसा

    बीडीओ सह सीओ ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

    बीडीओ सह सीओ ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

    सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

    सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल

    भानु प्रताप शाही ने जताया जनता का आभार, कहा- हारा हूं, हौसला नहीं

    भानु प्रताप शाही ने जताया जनता का आभार, कहा- हारा हूं, हौसला नहीं

    भवनाथपुर में जल निकासी की समस्या गंभीर, स्थानीय लोग परेशान

    भवनाथपुर में जल निकासी की समस्या गंभीर, स्थानीय लोग परेशान

    धनबल पर जनबल की जीत: हासनदाग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

    धनबल पर जनबल की जीत: हासनदाग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस