
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा): शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ज्ञान यज्ञ समिति चितविश्राम के तत्वाधान में राजकीय कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में भव्य भागवत कथा का आयोजन किया गया। गुरुवार को इस अवसर पर भव्य कलश जल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 501 श्रद्धालु महिला-पुरुष कलश लिए देवी-देवताओं का जयकारा लगाते हुए शामिल हुए।
यह शोभायात्रा विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गांव के दक्षिण हनुमान मंदिर होते हुए नरही गांव की लौंगा नदी के तट पर पहुंची, जहां विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यात्रा विद्यालय प्रांगण लौटकर मंडप में कलश स्थापना और पूजन के साथ संपन्न हुई।
भागवत कथा का आयोजन शुक्रवार से शुरू होगा, जो प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। रात्रि में 8 बजे से दर्शकों के लिए रामायण सीरियल दिखाया जाएगा। कथा वाचन के लिए काशी से पधारे पंडित मयंक कृष्ण शास्त्री जी इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे हैं।
इस शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, सचिव ब्रजकिशोर पांडेय, ब्रिजेंद्र पांडेय, विवेकानंद पांडेय, धनंजय पांडेय, विमलेश पांडेय, अमरेश पांडेय, मुखलाल चंद्रवंशी, रंजीत विश्वकर्मा, नंदन पांडेय, राहुल पांडेय समेत समस्त ग्रामवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।