Location: Garhwa
गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने नवरात्रि पूजा महोत्सव के मद्देनजर जिला प्रशासन से मांग की है कि गढ़वा समेत पूरे जिले में अंडा, मांस, मछली और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। उनका कहना है कि नवरात्रि के दौरान इन वस्तुओं की बिक्री से श्रद्धालुओं को पूजा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
रितेश चौबे ने झारखंड की झामुमो सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने नवरात्रि के दौरान डीजे पर प्रतिबंध तो लगाया, लेकिन मांस, मछली, अंडे और शराब पर कोई पाबंदी नहीं लगाई। इससे हिंदू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है, और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठकों का आयोजन तो होता है, लेकिन यह केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। चौबे ने मांग की कि नवरात्रि के पवित्र अवसर पर जिले में मांस और शराब की दुकानों को बंद किया जाए, ताकि भक्तिमय माहौल बना रहे और पूजा निर्विघ्न संपन्न हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि पहले जब से झारखंड में अन्य सरकारें सत्ता में थीं, नवरात्रि के दौरान मांस और शराब की दुकानें बंद कर दी जाती थीं, लेकिन झामुमो सरकार के सत्ता में आने के बाद हिंदू त्योहारों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। चौबे ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए जिले में अंडा, मांस और मदिरा की बिक्री पर पाबंदी लगाने की अपील की, ताकि दशहरा का महापर्व भी सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।