Location: रांची
रांची: रांची के नामकुम अंचल कार्यालय में कल प्रभार ग्रहण करने को लेकर खूब ड्रामा हुआ। नए सीओ रामप्रवेश कुमार अंचल कार्यालय का ताला तोड़कर जबरन घुस गए और प्रभार ग्रहण कर लिया। अब इस मामले की जांच होगी। रांची डीसी राहुल सिन्हा ने सदर एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। दरअसल कोडरमा अंचल के सीओ राम प्रवेश कुमार का शुक्रवार की देर रात नामकुम सीओ के रूप में पदस्थापना हुई थी। रात में आर्डर निकाला और रामप्रवेश कुमार 10 बजे नामकुम पहुंच गए प्रभार लेने। उन्होंने यहां के वर्तमान सीईओ प्रभात भूषण को फोन किया। कहा कि हम प्रभार लेने आए हैं। आप जल्दी पहुंचिए। प्रभात भूषण ने कहा वह बाहर हैं 3 बजे तक आएंगे। उसके बाद प्रभार देंगे । नए सीओ ने 2 बजे तक प्रभात भूषण का इंतजार किया। जब वह नहीं पहुंचे तो उन्होंने कर्मचारियों को ताला तोड़ने का आदेश दिया। ईट से कार्यालय का ताला तोड़ा गया और रामप्रवेश कुमार ने एक तरफ प्रभार ले लिया। 3 बजे जब प्रभात भूषण पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है और सीओ ने प्रभार ले लिया। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कार्यालय का कई फाइल गायब है। कार्यालय का तालातोड़े जाने का वीडियो भी वायरल हुआ। रांची डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। मामला काफी चर्चा में आ गया है।