Location: Garhwa
गढ़वा: नाग पंचमी के मौके पर जिला मुख्यालय गढ़वा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने नाग देवता तथा हनुमान जी का पूजा अर्चना किया।
इसके पश्चात विभिन्न अखाड़ों द्वारा महावीर झंडा के साथ जुलूस निकाला गया जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा परंपरागत लाठी भाला तलवार आदि हथियारों के साथ कलात्मक प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर परंपरा के अनुसार निमियां स्थान गढ़वा में पहलवानों द्वारा दंगल भी आयोजित किया गया जिसमें पहलवानों के द्वारा कुश्ती का प्रदर्शन किया गया। विदित हो कड़वा शहर में नाग पंचमी त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा अपने-अपने अखाड़े से महावीर झंडा के साथ हरि बोल के नारों के बीच जुलूस निकाला जाता है तथा शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करने के पश्चात काली स्थान गढ़वा के परिसर में जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा कार्यक्रम का समापन काली मंदिर परिसर में मां काली एवं हनुमान जी के पूजा अर्चना करने के पश्चात किया जाता है। आज इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु नाग देवता की पूजा अर्चना किया तथा जुलूस में शामिल हुए । इस मौके पर विगत बर्षो की तरह इस वर्ष भी काली मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया।