Location: Shree banshidhar nagar
श्री वंशीधर नगर :
भवनाथपुर से नगर की ओर आ रहे एक ट्रक के कारण ब्लॉक मोड़, जंगीपुर के पास देर रात करीब 10:48 बजे एक बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभावित दुकानों में संतोष कुमार गुप्ता, शकील अंसारी, राजू गुप्ता (मोबाइल दुकान), छेदी मियां और गुलाम सर्वर की दुकानें शामिल हैं। ट्रक की टक्कर से दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक तेज रफ्तार में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।