Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: नगर ऊंटारी थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-75 पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक 10 चक्का कंटेनर पकड़ा है। इस कंटेनर को एक कार से पेट्रोलिंग कर सुरक्षा दी जा रही थी, जिसे भी जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शराब के कंटेनर पर वाहन संख्या यूपी 21 ईटी 0940 अंकित है। पुलिस ने कंटेनर चालक, पेट्रोलिंग कर रही कार के चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
शराब की मात्रा का अभी आकलन किया जा रहा है। कंटेनर में रखी पेटियों की गिनती पूरी होने के बाद ही कुल शराब की मात्रा का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।