Location: Manjhiaon
मझिआंव: आदर गांव में हिन्दू मुस्लिम एकता का दिया परिचय :बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत में हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश किया है। रविवार को आदर गांव के देवी धाम मंदिर में अनोखा मिशाल पेश करते हुए पंचायत की मुखिया सलमा बीबी एवं मुस्लिम कमेटी के लोगों के द्वारा बाबा धाम जा रहे लगभग तीन दर्जन कांवरियों को पुरे गाजे- बाजे के साथ माला पहनाकर रवाना किया किया गया।बाबा धाम रवाना होने से पहले सभी कांवरियों ने देवी धाम मंदिर में पूजा अर्चना की ,पूरे तथा समारोह आयोजित कर आदर पंचायत की मुखिया सलमा वीबी मुखिया प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी एवं हिन्दू मुस्लिम कमेटियों के द्वारा एकता का परिचय देते हुए सभी बाबा धाम जाने वाले महिला पुरुष कावरियों को माला पहनकर विदा किया। इस मौके पर वहां का हिंदू मुस्लिम एकता को देखने के बाद ऐसा लग रहा था मानो हिंदू मुस्लिम एकता एक सूत्र में बंधे हुए हों। आदर पंचायत की मुखिया सलमा बीवी के द्वारा सभी कांवरियों को जलपान की भी व्यवस्था की गई थीं। तथा वें सभी कांवरियों को खुले मन से प्रशंता पूर्वक सभी को माल देकर रवाना की।उन्होंने सभी कांवरिया से आग्रह करते हुए कही कि बरडीहा प्रखंड के साथ -साथ आदर पंचायत की सभी लोगों की अमन चैन एवं खुशींहाली के लिए बाबा से कामना करेंगे ,जिससे मेरा पंचायत अमन चैन खुशीहालींयों से भरा रहे।तथा “हर -हर महादेव ,बोल -बम , जय श्री राम ,एवं हमसे ना भंगिया पिसाई ए गणेश के पापा ,हम नईहर जात बानी”की गानों से ईलाका गूंजते रहा।
इस मौके पर आदर पंचायत के मुखिया सलमा बीबी, मुखिया प्रतिनिधि गयासुद्दीन अंसारी, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष जसीम अंसारी सेक्रेट्री ,एहतेशाम आलम, मोहतमीम ऐनुल अंसारी, मो: आसिम रजा, दानिश रजा, जबकि पंचायत के उप मुखिया श्रीनाथ यादव रामनाथ यादव, हरिहर ठाकुर ,परीखा राम ,लल्लू राम ,बच्चू राम, विजय कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।