Location: Garhwa
ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार और अवैध राशि वसूली का आरोप
गढ़वा,उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के द्वारा “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टीमों का गठन किया गया है। इसी के निम्मित डिस्ट्रिक्ट सीएससी मैनेजर के द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण के क्रम दो भीएलई संचालक के विरुद्ध लापरवाही बरतने के मामला पाया गया। उनके द्वारा लाभुकों से प्राप्त आवेदन का ससमय अपलोड/इंट्री नहीं करने तथा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करने और अवैध राशि के वसूली की शिकायत प्राप्त हुआ। इस घटना को देखते हुए उपायुक्त ने भविष्य में ऐसी घटना फि से न हो, इसीलिए उन्होंने दोनों भीएलई संचालक पंचायत चामा के रवि कुमार गुप्ता तथा पंचायत तिलदाग के रामेश्वर प्रसाद साहू की सेवा समाप्त करने एवं भीएलई कोड को रद्द करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा श्री बिजय कुमार को निर्देशित किया।