Location: Manjhiaon
मझिआंव (प्रतिनिधि): ग्राम पंचायत मोरबे में जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेश्वर राम द्वारा सितंबर माह का राशन न देने पर नाराज लाभुकों ने अक्टूबर माह का राशन लेने से इनकार कर दिया और जमकर हंगामा किया। लाभुकों में सविता देवी, कांति देवी, रजपतिया देवी, तेतरी देवी सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि सितंबर माह में पोस मशीन में अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया गया। दुकानदार ने आश्वासन दिया था कि अक्टूबर में दोनों माह का राशन मिल जाएगा, लेकिन जब 18 अक्टूबर को राशन वितरण हुआ, तो सिर्फ डेढ़ माह का राशन दिया जा रहा था।
लाभुकों का कहना है कि 315 लोगों में से किसी को भी पूरा राशन नहीं मिला, और इस स्थिति की जानकारी प्रखंड पदाधिकारी को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लाभुकों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उपायुक्त का घेराव करेंगे। इस संबंध में दुकानदार राजेश्वर राम ने कहा कि वे पहले से ही डिफ्यूज में चल रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसकी भरपाई कर राशन वितरित करेंगे। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश भगत ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी और लाभुकों को उनका पूरा राशन दिलाया जाएगा।
छात्रा की पिटाई पर पारा शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मझिआंव (प्रतिनिधि): थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिरकुटही में कक्षा 2 की छात्रा अनु कुमारी के साथ पारा शिक्षक द्वारा की गई बर्बर पिटाई का मामला गरमा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की मां अनीता देवी की शिकायत पर शिक्षक राजेंद्र प्रजापति के खिलाफ कांड संख्या 103/24 के तहत केस दर्ज किया गया है।
16 अक्टूबर को पारा शिक्षक राजेंद्र प्रजापति ने गिनती भूल जाने पर अनु कुम