Location: Manjhiaon
मझिआंव प्रखंड के सभागार में ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आरती दुबे एवं बीडीओ श्रीमती कनक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण में सभी पंचायतों के मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव, कर्मचारी और मनरेगा योजना से संबंधित तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। इस दौरान झारखंड सरकार के पंचायती राज्य के ट्रेनर सुरेंद्र कुमार दुबे और तलसवरीया पंचायत के मुखिया महताब आलम ने मनरेगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में बताया गया कि मनरेगा की आवश्यकता क्यों पड़ी, मनरेगा से संभावित लाभ, काम पाने की प्रक्रिया, और जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा, बेरोजगारी भत्ते के लाभ लेने की प्रक्रिया, मनरेगा पोर्टल और पंजीकरण के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, पंचायत स्तर पर लॉगिन पोर्टल के लिए आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर मनरेगा पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया समझाई गई।
इस दौरान यह भी बताया गया कि डोंगल के माध्यम से कर्मी या मुखिया द्वारा किसी भी योजना को स्वीकृत करते हुए भुगतान कैसे किया जाएगा।
कार्यक्रम में मनरेगा बीपीओ अजीत सिंह, परमानंद प्रसाद, कार्तिक कुमार, मुकेश कुमार पांडेय, महावीर प्रसाद, जयप्रकाश जायसवाल, उज्जवल रौशन टोप्पो, जितेंद्र सिंह, अविनाश कुमार, मुखिया अख्तर खां, और अन्य लोग उपस्थित थे।