Location: Manjhiaon
विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार को मझिआंव के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मोरबे, खरसोता, बुढ़ी खाड़, और गहीड़ी सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की और आगामी चुनाव में फिर से समर्थन देकर विधानसभा में भेजने का आग्रह किया।
चंद्रवंशी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विश्रामपुर क्षेत्र में बहुमुखी विकास कार्य किए हैं। हालांकि, उनकी एक आकांक्षा अब भी अधूरी है—मझिआंव प्रखंड को अनुमंडल बनाना। उन्होंने वादा किया कि इस बार यदि जनता उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा में भेजती है, तो वे मझिआंव को अनुमंडल बनाकर रहेंगे।
चंद्रवंशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके प्रयास से कई स्कूल और कॉलेज खुले, जिससे गरीब परिवारों के बच्चे अब घर से ही पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया और एक बार पुनः विधानसभा में भेजने की अपील की।
दर्जनों लोगों ने भाजपा का थामा दामन
चंद्रवंशी के जनसंपर्क अभियान के दौरान मोरबे बाजार में भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चंद्रवंशी में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर चंद्रवंशी ने सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा में शामिल होने वालों में विजय सिंह, ददन सिंह, बबन सिंह, राजू सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू राम, अनिल साव, पिंटू राम, ध्रुव प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, मोती साव, रूपेश चंद्रवंशी, जीतू प्रसाद सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
इस मौके पर संयम सिंह, पवन कुमार, संजय कमलापुरी, उमाशंकर यादव, दीपक चौहान, ललित बैठा, राहुल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।