
Location: Meral
मेराल: प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गई हैं वही कलश स्थापना के के साथ नवरात्र धूमधाम और उत्साहपूर्वक शुरू हो गया है। हासनदाग देवी धाम में श्री रामचरित मानस नवाह पारायण पाठ और दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व काशी से आए विद्वान पंडित श्री श्री जयऋी 1008 श्री विश्वाकांत पांडे जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। रात्रि में काशी की रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इसके साथ ही करकोमा के देवी धाम में आचार्य सीतारमण पांडे द्वारा कलश स्थापना के साथ भागवत पाठ और कथा का शुभारंभ किया गया। रात्रि में प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर दुबे ने दी।
मेराल बाजार, गोदा गांव, लातदाग, पढ़ुआ, मेराल और पुरबारा टोला सहित अन्य गांवों में भी कलश स्थापना धूमधाम से संपन्न हुई। विभिन्न स्थानों पर रात्रि में रामलीला, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी पूजा पंडालों में मूर्ति निर्माण और पंडाल सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।
श्री रामचरित मानस पाठ में मुख्य यजमान के रूप में अश्विनी चौबे, विवेकानंद चौबे, अभिनव कुमार, प्रफुल्ल चौबे, संजीत चौबे, मानस चौबे, आदर्श चौबे, अमितेश चौबे, रिशु चौबे, विष्णु चौबे और प्रशांत चौबे विशेष रूप से शामिल हैं।
