
Location: Garhwa
गढ़वा मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के अमरुद टोला निवासी लोचन राम मारपीट की घटना में घायल हो गया है उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना के संबंध में लोचन राम ने बताया कि हम अपने खेत में मकई कोड़ रहे थे इसी बीच प्रताप राम आकर बोला कि मेरा आरी तुम कोड़ रहे हो यह कहते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया इसके बाद घर वालों ने उठकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।