मंत्री ने किया अटौला में स्टेडियम का शिलान्यास

Location: Garhwa

गढ़वा। ज़िले के मेराल प्रखंड के अटौला ग्राम में चार करोड़ नौ लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़ कर एवं दीप जलाकर इसका शिलान्यास किया। इससे पूर्व शहीद जवान की तस्वीर पर मंत्री ने माल्यार्पण किया। साथ ही स्थानीय गणमान्य लोगों को मंत्री ने शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बड़ा माला पहनाकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी गढ़वा अव्वल होगा। अब गढ़वा के खिलाड़ी भी इंटरनेशनल स्तर पर परचम लहराएंगे। खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। व्यवस्था के अभाव में खिलाड़ियों की प्रतिभा को कुंठित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वा में सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खेलकूद आदि क्षेत्रों में भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे कृत संकल्पित हैं। राज्य सरकार इस दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वा को सबसे पिछड़ा विधानसभा होने का कलंक लगने के सबसे बड़ा जिम्मेदार पूर्व के जनप्रतिनिधिगण, विधायक व सांसद हैं। उन्होंने कहा कि आज भी विधायक की वही शक्ति वही क्षेत्राधिकार है, लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति और मेरी इच्छा शक्ति में जमीन आसमान का फर्क है। मंत्री ने कहा कि यदि विकास को आधार मानकर काम के नाम पर वोट हो तो जो कुकुरमुते की तरह घूम रहे हैं उनकी जमानत जप्त हो जाएगी।
मंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम अत्याधुनिक सर्व सुविधा संपन्न बनेगा। इसमें बाउंड्री के साथ ही इसमें सिलेक्शन-1 घास लगाया जाएगा। एक पवेलियन बिल्डिंग होगा। जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम अटैच्ड टॉयलेट के साथ होंगे। साथ ही इसमें 100 लोगों के बैठने की कवर्ड रूफ व्यवस्था भी होगी। तीन-तीन सौ क्षमता की दो गैलरी होगी। जिसके नीचे सात-सात कमरे बाथरूम सहित होंगे। ताकि टीमों को यहां ठहराया भी जा सके। इसके अलावा बोर वेल एवं अन्य सुविधाएं भी होंगी। अब चेचरिया, खोरीडीह एवं अन्य सन्निकट पंचायतों के बच्चों को ना सिर्फ़ खेलने की सुविधा मिलेगी बल्कि अच्छे खिलाड़ियों एवं अच्छे मैच भी देखने का अवसर मिलेगा। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, सुजीत सिंह, दीपमाला, आलोक मिश्रा, सूर्य प्रकाश, चंदा देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, हरिवंश तिवारी, ब्रजमोहन ठाकुर, रामकिशन तिवारी, उदय तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

पलामू: नाबालिग से दुष्कर्म कर पत्थर से कूचकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

शायर देवी धाम संचालन समिति का पुनर्गठन, विजय प्रसाद गुप्ता बने अध्यक्ष

सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक सत्र का शुभारंभ: वेद मंत्र और हनुमान चालीसा से गूंजा भक्तिमय माहौल

एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

एसबीआई शाखा की लापरवाही: ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेज खुले में फेंके, लोगों में आक्रोश

शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

शायर देवी धाम में ‘कलयुग के अत्याचार’ पर नाट्य मंचन, दर्शकों ने सराहा

टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर

टेंपो पलटने से पांच घायल, एक की हालत गंभीर, गढ़वा रेफर
error: Content is protected !!