गढ़वा: गढ़वा और रंका प्रखंड के 200 से अधिक महिला-पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत किया। सोमवार को गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में रंका प्रखंड के 100 से अधिक लोगों और तिलदाग पंचायत की 100 से अधिक महिलाओं ने पार्टी में शामिल होकर समर्थन जताया।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी नए सदस्यों को माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। मंत्री ने अपील की कि सभी अपने क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और जरूरतमंदों को उनका लाभ दिलाने में सहयोग करें।
ग्रामीणों ने मंत्री ठाकुर के नेतृत्व में गढ़वा में हुए विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके प्रभावशाली नेतृत्व से गढ़वा की तस्वीर बदल गई है। इसी विकास से प्रेरित होकर सभी लोग झामुमो का हिस्सा बने हैं।
इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदा देवी, दिलीप गुप्ता और अंकित पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।