Location: मेराल,/मझिआंव
[20/08, 3:44 pm] Akhilesh Thakur Majhaiw: मझिआंव: शोक सभा मनी: प्रखंड क्षेत्र के मुद्रिका सिंह उच्च विद्यालय करुइ परिसर में वीत रहित माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर सुरेंद्र झा की आकस्मिक निधन पर मंगलवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया ,तथा इस दु:ख की विकट घड़ी में उनके परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति दें यही प्रार्थना की गई।
स्कूल के हेड मास्टर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हीं के द्वारा मुंद्रिका सिंह उच्च विद्यालय को 2005 में अनुदान शुरू कराया गया था, जिससे इस विद्यालय के पूरे परिवार को इस आकस्मिक निधन पर काफी गहरा अघात लगा है,साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनका 19 अगस्त की मध्य रात्रि में अचानक उनका आकस्मिक निधन हो गया ,वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। वे महासचिव के अलावे वें झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा विभाग के संयुक्त संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ नेता भी थे। उनके आकस्मिक निधन से काफी छती हुई है ,जिसे कभी भरपाई नहीं किया जा सकता है, विद्यालय परिवार काफी मर्माहत है ।इस मौके पर हेड मास्टर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, सहायक शिक्षक पंकज कुमार सिंह, अनंजय कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, रोशन लकड़ा, अमरकांत सिंह, सुरेंद्र द्विवेदी, हरिशंकर पांडेय, विनोद यादव, एवं शिक्षिका पूजा कुमारी सहित स्कूल के सभी छात्र -छात्राएं शामिल थे।
[20/08, 5:41 pm] Yasin Meral: मेराल। प्रखंड के बांका गांव स्थित बांकेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि वित रहित विद्यालय के सचिव डॉक्टर सुरेंद्र झा का आकस्मिक निधन हो गया जिसको लेकर वित्त रहित विद्यालय तथा महाविद्यालय में शोक सभा किया गया। सुरेंद्र झा कर्तव्य निष्ठा तथा जुझारू प्रवृति के व्यक्ति थे जिन्होंने वित्त रहित कर्मियों के लिए 35 वर्षों तक संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि श्री झा के संघर्ष का परिणाम था कि वित्त रहित कर्मियों की कई मांगे सरकार द्वारा पूरी की गई। उनके निधन से पूरे राज्य के विशेष कर वित्त रहित शिक्षा कर्मियों के लिए अपूर्णीय छती हुई है। शोक सभा के बाद विद्यालय में छुट्टी कर दी गई। मनोज मिश्रा ने बताया कि गढ़वा जिले के पूरे वित्त रहित शिक्षक संस्थान में लोकसभा आयोजित की गई जिसमे फारुख अंसारी अजीत विश्वकर्मा ममता कुमारी, रेखा कुमारी रविंद्र राम बबलू कुमार गुप्ता आदि थे। शोक व्यक्त करने वालों में अनिल तिवारी सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह हेमंत कुमार यादव नागेंद्र पांडे नंदकिशोर पाठक रमेश चंद्रवंशी दिनेश प्रसाद गुप्ता मुखलाल चौधरी शंभू ठाकुर आदि शामिल थे।