Location: रांची
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा (कैबिनेट) मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार (राज्यमंत्री) सुरेश राही ने मुलाकात की. झारखंड दौरे पर आए यूपी सरकार के दोनों मंत्रियों ने हेमंत सोरेन को भारतीय संस्कृति एवं आस्था के प्रतीक प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. कुंभ मेले में आने का आग्रह किया. मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण कार्ड, पवित्र गंगा जल एवं महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री को महाकंभ में आने को लेकर आमंत्रित किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों मंत्रियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.
ज्ञात हो कि झारखंड के लोगों को कुंभ मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो मंत्रियों को रांची भेजा है. मंत्री राज्यपाल सहित अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात कर कुंभ मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. मंत्रियों ने आम लोगों से भी कुंभ मेले में शामिल होने की अपील की है. प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर की जा रही तैयारी के संबंध में भी मीडिया को जानकारी दी है. एक माह तक चलने वाला कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होगा.