Location: Manjhiaon
मझिआंव: मझिआंव -ऊटारी रोड पुल भारी बारिश से हिलना शुरू हुआ को ने लगाई यातायात पर रोक:दो दिनों से हो रही लगातार वारिस में कोयल नदी उफान पर आ गया ।जिसे मझिआंव ऊंटारी रोड पलामू जाने आने पर भी कोयल नदी पर बना पुल पानी के कंपन से हिलने की बातें थाना प्रभारी ने बताया जिसे सीओ शंभू राम एवं बीडीओ शतीश भगत के निर्देश पर पुल को ब्रैकेट लगा दिया गया है।
जिससे यातायात बाधित हो चुका है, लोगों को पैदल आने जाने पर रोक लगा दिया गया है उधर ऊंटरी रोड के पुलिस के द्वारा ब्रैकेट लगा दिया गया है तथा इधर मझिआंव थाना के द्वारा गहीड़ी पुल के समीप ब्रैकेट लगाया गया है। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी शंभू राम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से लाइन ऑर्डर के तहत देखते हुए तत्काल पुल पर आवा गमन पर रोक लगा दिया गया है, पानी कम होने पर यातायात बहाल कर दी जाएगी।
चहुंओर जल मग्न: पिछले दिनों शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश से जल जीवन अस्त व्यस्त एवं जलमग्न हो चुका है। मझिआंव के कोयल नदी में बाढ़ का पानी काफी बढ़ गया है ,तथा कोयल नदी का बाढ़ का पानी काफी उफान पर है ।कोयल नदी का पानी नगर पंचायत क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के समीप तथा फरवरी माह में हुए देवी मंदिर की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुए यज्ञ मंडप बना था वहां भी लगभग 4 फीट से अधिक बाढ़ का पानी भर गया,गया राधाकृष्ण मंदिर परिसर के समिप भी पानी आसपास भरा हुआ है ।वही कोयल नदी के पानी टंकी घाट पर बना हुआ मिनी बच्चों का पार्क भी खतरे में है।जो लगभग 19 लाख रुपये की लागत से बना हुआ वह भी खतरे में है कभी भी बाढ़ की भेंट चढ़ सकता है।उस पाकॅ में लगभग 2-3फीट बाढ़ का पानी भर गया है ।क्यों की वह कोयल नदी के किनारे पर बनवाया गया है ,जो कभी भी बाढ़ की पानी से बर्बाद हो सकता है ।वही मझिआंव एवं ऊटांरी रोड कोयल नदी के उपर बना पूल पर बाढ़ देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुनिल तिवारी एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि कोन से कोयल नदी पुल पर निरीक्षण किया तथा लोगों को बेवजह पानी में बाहर निकलने से मना करते हुए सुरक्षित रहने की सलाह दी। वही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार वाहनों पर ध्वनि बिस्तर वाद यंत्र के माध्यम से लगातार हो रही बारिश एवं तूफान में लोगों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकालने की बात कही है। जिसे काफी प्रचार प्रसार कराया जा रहा है पूरे नगर पंचायत शहरों में।
पानी के जल जमाव से लोग परेशान : नगर पंचायत के कई वार्डों में लगातार हो रही बारिश से जल जमाव से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है जैसे: वार्ड नंबर 5 के चंद्रवंशी मुहल्ला के बगल में स्थित नई मुहल्ला में पानी का निकास नहीं होने से घर के आसपास दो से तीन फीट पानी भरा हुआं है ।जिससे पानी निकाशी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,बाद में वही पानी सड़ने के बाद कई प्रकार के बिमारियों से लोग ग्रसित हो सकते हैं।
वही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के हरिजन मुहल्ला बेचन राम के घर के समिप पीसीसी पर लगभग चार फीट पानी जमा हुआ है, जिससे लोगों को आने -जाने में घोर कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है,जिसकी सूचना तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को दी गई थी, उन्होंने बताया था कि एक सप्ताह के बाद उसमें काम लगाया जाएगा उसका टेंडर हो चुका है , परन्तु अभी तक काम नहीं लगने से लगभग 500 लोगों को बांधा उत्पन्न हो रही है।वही प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मझिआंव के अलावे बरडीहा प्रखंड में भी जल जमाव से लोग काफी परेशान हैं ।जैसे बरडीहा मुख्यालय में मिडिल स्कूल के समीप बिच सड़क पर लगभग तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है उस रास्ते पर वाहन से चलना तो दूर की बात है पैदल चलना मुश्किल है,उक्त स्थान पर मिडिल स्कूल के अलावे +2उवि मी हैं,परन्तु किसी भी पदाधिकारियों का ध्यान उस मेन सड़क पर जल जमाव की समस्या अभी तक दुर नहीं हो सकी ।